मानव भारती विद्यालय में हिन्दी क्रिया कलाप के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया – Manava Bharati

मानव भारती विद्यालय में हिन्दी क्रिया कलाप के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया

मानव भारती विद्यालय में हिन्दी क्रिया कलाप के अंतर्गत वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 1 नवंबर 2022 को किया गया । इसमें कक्षा 10 अ और ब के छात्रों ने भाग लिया।

वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय

१- विद्यालय परिसर में छात्रों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
पक्ष के प्रतिभागी
प्रांजल, अंजलि , प्राची एवं शुभ
विपक्ष के प्रतिभागी
राधेश, संचित , दिव्यांश एवं आलोक

२- स्त्री और पुरुष को समान अधिकार देश और समाज के हित में है।

पक्ष के प्रतिभागी
प्रीति, समृद्धि , तनीषा एवं साक्षी
विपक्ष के प्रतिभागी
हर्ष, केशव, आदित्य एवं आयुष

३- टेलीविजन मानसिक विकास को बाधित करता है

पक्ष के प्रतिभागी
आयुषी, बर्लिन, सुफियान एवं प्रियांशु
विपक्ष के प्रतिभागी
शिवांगी, दिशा, दिव्यांशी एवं अंजलि

 

इस कार्यक्रम का संचालन श्रुति सेमवाल कक्षा 12 कला वर्ग ने किया। प्रधानाचार्या डॉ गीता शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं इसी प्रकार वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी अध्यापिका डॉ बबीता गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया l हिन्दी अध्यापिका अंकिता मिश्रा, एवं विशाल सर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Start Time

10:00 am

Tuesday, November 1, 2022

Finish Time

2:00 pm

Tuesday, November 1, 2022

Event Participants

Call Now Button
× How can we help you?