अंतर्विद्यालय संस्कृत गायन- समागम में बच्चों ने गाए संस्कृत भाषा के स्तोत्र और गीत ……
(CBSE सहोदय द्वारा प्रायोजित तथा मानव भारती स्कूल देहरादून द्वारा आयोजित)
मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के सभागार में स्वरमय अंतर्विद्यालय संस्कृत गायन समागम का आयोजन हुआ। समागम में बच्चों ने मनोयोग से गाए संस्कृत भाषा के स्तोत्र और गीत। समागम का उद्घाटन मानव भारती की प्रधानाचार्या डॉ०गीता शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने दीप श्लोक, सरस्वती वन्दना तथा “मम बालपाठशाला” संस्कृत कविता की श्लाघनीय प्रस्तुति दी। संस्कृत गायन – समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० गीता शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ०अनन्तमणि त्रिवेदी ने अतिथि अध्यापकों तथा प्रतिभागियों का वाचिक स्वागत किया तथा बच्चों की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त की। अपने विशेष धन्यवाद ज्ञापन में प्रधानाचार्या डॉ० गीता शुक्ला ने बच्चों, उनके अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, आयोजकों के साथ सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मानव भारती के निदेशक डॉ०हिमांशु शेखर ने सफलतापूर्वक संपन्न स्वरमय अंतर्विद्यालय संस्कृत गायन समागम के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने एकल तथा युगल संस्कृत गायन की प्रस्तुति दी। कुल त्रयोदश विद्यालयों में आर्मी पब्लिक स्कूल,धर्मा इंटरनेशनल स्कूल, कासीगा स्कूल,ओलम्पस हाई स्कूल,द हाराइजन स्कूल,जी० आर० डी० अकादमी,विल फील्ड स्कूल, जसवंत मार्डन स्कूल,मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल,हिम ज्योति स्कूल,विवर्ली पब्लिक स्कूल, इंडियन एकेडमी स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल इत्यादि स्कूलों के बच्चों ने सहभागिता की।
समागम का सुमधुर संचालन प्राची रावत कक्षा दसवीं की छात्रा ने की। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्री अजय गुप्ता, वरिष्ठ समन्वयक जेनेफर पैफट, कनिष्ठ समन्वयक आरती रतूड़ी, संजीव रावत, अंकित बिष्ट, विनीता पांडे, रूपश्री बिष्ट, सोनम तोमर,इकजोत कौर इत्यादि शिक्षक,शिक्षिकाएं समुपस्थित थीं।
” विश्व शांति पाठ सर्वे भवन्तु सुखिन:” …. से समागम का समापन किया गया। जयतु संस्कृतं जयतु भारतम्।