कृष्ण जन्माष्टमी – Manava Bharati

कृष्ण जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।पर्व की बात आते ही सबके मन में उत्साह और उमंग दौड़ने लगती है उस पर यदि जन्माष्टमी पर्व की बात की जाए तो बड़े , बूढ़े और बच्चे सभी उत्साहित होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने की तैयारी में जुट जाते हैं इसी संदर्भ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज दिनांक ६/०९/२०२३ को मानव भारती विद्यालय के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया । जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पाँच तक के बच्चों ने अपना सहयोग दिया।
नन्हे मुन्ने बाल कलाकार अपने विभिन्न स्वरूपों में आकर्षित करते रहे यह दृश्य बहुत ही मनमोहक एवं दिव्यता प्रस्तुत करने वाला लग रहा था सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया त्योहार के इस प्रदर्शन से बच्चों में अति उत्साह देखने को मिला सभी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर रहे थे ।

Start Time

12:00 am

Wednesday, September 6, 2023

Finish Time

12:00 am

Wednesday, September 6, 2023

Event Participants

Call Now Button