“शिक्षा में सुधार होगा तभी
अज्ञानता का अंधकार मिटेगा”
दिनांक 3 दिसंबर 2022 को मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे कक्षा १ और कक्षा २ ने भाग लिया |इसमें पहला चरण कक्षा में लिया गया पहले चरण में से दूसरे चरण के लिए छात्रों का चयन किया गया और उन्हें 4 दलों में विभाजित किया गया ।
दल अ में – नीतिशा लेखवार (२), धारिति सुंद्रियाल (२), काव्य भल्ला (१), विवांश सुयाल (१) थे |
दल ब में – ख़ुशी (२), सिया(२), फ़ैज़ा नूर (१), दिव्यांशी कालूनी (१) थे |
दल स में -तृष्णा बुटोला (२), अंशिका गरकोटी (२), दिव्यांशी रावत(२),प्रज्ञा वर्मा (२)थे |
दल द में – देविका साहू(२), अथर्व जोशी(२), मयंक तिवारी(१) आदर्श मिश्रा (१)थे |
इस प्रतियोगिता में दो चरण थे जिसमें पहला चरण प्रश्नोत्तरी चरण था जिसमें छात्रों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए दूसरा चरण चित्र देखकर हिंदी में सही शब्द बताना था इन दोनों चरणों के पश्चात परिणाम स्वरूप दल अ विजयी रहा। दल द दूसरे स्थान पर रहा और दल ग तीसरे स्थान पर रहा।
माननीय प्रधानाचार्य डॉ गीता शुक्ला जी के द्वारा सभी दलों को अंतिम चरण के पश्चात कुछ प्रश्न पूछे | जिसमें सही व गलत शब्दों को पहचानना वह सही रूप से उच्चारण करना आदि प्रशन थे। प्रधानाचार्य जी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की ।
इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपना ज्ञान बढ़ाया |