साक्षरता अच्छी चीज है और उससे जीवन की कुछ, समस्याएं हल हो जाती है….।”(मुंशी प्रेमचंद)
आज मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसके पहला चरण कक्षा में लिया गया दूसरा चरण ऑनलाइन लिया गया , जिसमें से छात्रों का चयन किया गया और उन्हें चार दलों में विभाजित किया गया।
दल अ (मुंशी प्रेम चंद) में – कक्षा ३ अ की प्रेरिता बर्थवाल ,कक्षा ३ ब की आद्रिका बिष्ट ,कक्षा ४ की महक सिंघल, कक्षा ५ अ के अश्विन खंतवाल और कक्षा ५ ब के अनमोल रावत थे |
दल ब ( कबीर दास ) में – कक्षा ३ अ के मोहम्मद,कक्षा ३ ब की आरना भण्डारी,कक्षा ४ की जैनब, कक्षा ५ अ के अंशुल बिष्ट और कक्षा ५ ब के समृद्धि शर्मा थे |
दल स ( सूर्यकांत त्रिपाठी ” निराला “) में कक्षा ३ अ के यशवर्धन राणा ,कक्षा ३ ब की ईशानी लिंगवाल ,कक्षा ४ की कनक नैथानी , कक्षा ५ अ की ऋद्धि सोनी और कक्षा ५ ब की इकरा खान थे |
दल द ( महादेवी वर्मा ) में कक्षा ३ अ के काव्या चौधरी ,कक्षा ३ ब के आदित्य राणा ,कक्षा ४ के सानिध्य लखेड़ा , कक्षा ५ अ की सान्वी रौथाण और कक्षा ५ ब की दिव्यांश शर्मा थे |
क्विज में चार चरण थे जिसमें पहला चरण कलम की ताकत था, दूसरा चरण चित्र देखकर हिंदी में सही शब्द बताओ , तीसरा चरण शब्द का सही उच्चारण करो था और चौथा चरण अक्षर व शब्दों को सही क्रम से बोलना था।
और परिणाम थे दल स ( सूर्यकांत त्रिपाठी ” निराला ” ने प्रतियोगिता जीती, दल द ( महादेवी वर्मा )दूसरे स्थान पर रही, दल अ (मुंशी प्रेम चंद)और तीसरे स्थान पर रही।
माननीय प्राचार्य महोदया डॉ. गीता शुक्ला जी के द्वारा सभी दलों को आखिरी चरण के बाद कुछ शब्दों की इमला लिखवाई व प्राधानार्चा जी ने बच्चों की बहुत सराहना की।
प्रश्नोत्तरी में न केवल प्रतिभागियों को बल्कि दर्शकों को भी ज्ञान की अंतर्दृष्टि प्रदान की।कुछ प्रश्न दर्शकों के लिए भी थे जो उनसे बीच – बीच में पूछे गये व जिस बच्चे ने सही उत्तर दिया उस बच्चे को इनाम स्वरूप चाॅकलेट दी |