राष्ट्रीय संस्कृत बाल साहित्य संध्या में मानव भारती देहरादून की आकर्षक प्रस्तुति | Manava Bharati

राष्ट्रीय संस्कृत बाल साहित्य संध्या में मानव भारती देहरादून की आकर्षक प्रस्तुति

“राष्ट्रीय संस्कृत बाल साहित्य संध्या में मानव भारती देहरादून की आकर्षक प्रस्तुति….
प्रत्नकीर्ति प्राच्य शोध संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित संस्कृत बाल साहित्य संध्या में मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के छात्र -छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय स्तर पर इस बाल साहित्य संध्या का आयोजन पंडित वासुदेव द्विवेदी शास्त्री जी की स्मृति मेंं किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सन्तोष कुमार शुक्ला, पूूूर्व संकायाध्यक्ष “संस्कृत प्राच्य विद्या संकाय” जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) नई दिल्ली ने की। जबकि गरिमामयी उपस्थिति – प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा
पूर्व संकायाध्यक्ष – “संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय” काशी हिन्दू विश्वविद्यालय BHU वाराणसी,
संस्थान के यशस्वी सचिव – डॉ.प्रताप कुमार मिश्रा,
डॉ.प्रदीप कुमार मिश्रा, डॉ.विमलेन्दु त्रिपाठी, डॉ.राम प्रताप मिश्रा, डॉ.शम्भू तिवारी तथा अन्य सदस्य गणों की थी। कार्यक्रम का सुललित संचालन संस्कृत तथा हिन्दी भाषाओं में – डॉ. अनन्तमणि त्रिवेदी “शिक्षक” मानव भारती देहरादून ने किया।
इस अवसर पर आयोजित बाल साहित्य संध्या में बहुत संख्या में अभिभावकों के साथ बच्चे उपस्थित हुए और बच्चों ने मनोयोग से संस्कृत भाषा की कविताएं, स्तोत्र पाठ तथा श्लोकों का उपस्थापन किया।
मानव भारती स्कूल देहरादून के बाल साहित्यकारों में जिन बच्चों ने सहभागिता सुनिश्चित कर अपनी प्रस्तुति दी उनके नाम इस प्रकार हैं ।
नितिषा लेखवाड़ (कक्षा – II),आदित्य राणा, आर्णा भंडारी, प्रेरिता बड़थ्वाल( कक्षा – III ) सान्निध्य लखेड़ा,
कनक नैथानी ,जैनब ,इद्रांशी सकलानी, पीयूष मैठाणी (कक्षा- IV) शुभांग त्रिवेदी (कक्षा – V) अभिनव ममगांई, आनिया राणा (कक्षा – VI ), प्रेरणा बड़थ्वाल, कलिका त्रिवेदी (कक्षा – VII ) कृष्ण मंदीप नेगी , अवनी सिंह , श्रेया लिंगवाल (कक्षा – VIII )
मानव भारती स्कूल के निदेशक डॉ०हिमांशु शेखर तथा प्रधानाचार्या डॉ. गीता शुक्ला ने सभी बाल- साहित्यकारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें तथा उनके शिक्षक डॉ.अनन्तमणि त्रिवेदी को बधाई दी ।
मानव भारती परिवार आप सभी बाल साहित्यकारों का बहुत- बहुत अभिनंदन करता है।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fpratnakirti%2Fvideos%2F2058797711177902%2F&show_text=false&width=560&t=0″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

Start Time

10:00 am

Wednesday, December 7, 2022

Finish Time

4:00 pm

Wednesday, December 7, 2022

Event Participants

Call Now Button
× How can we help you?