“नवसृजनात्मक ज्ञानवर्धन के साथ बच्चों के खुशियों का परिसर मानव भारती अंघेला हिल्स कैम्पस” ……..
बच्चों के लिए प्रतिपल आनन्द का अनुभव है “मानव भारती अंघेला हिल्स”। पढ़ाई लिखाई के साथ- साथ मौज- मस्ती, खेल- कूद और आकर्षक क्रियाकलापों की प्राकृतिक पाठशाला है “अंघेला हिल्स” मानव भारती देहरादून। जीवन जीने की सभी कलाओं से बच्चे यहां रूबरू होते रहते हैं।
विजयदशमी के शुभ अवसर पर बच्चों ने “मानव भारती” अंघेला हिल्स स्कूल कैम्पस में अनेक क्रियाकलापों के साथ बुराई और अभिमान के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया। खास बात यह रही कि इस पुतले को बच्चों ने मनोयोग से खुद तैयार किया था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की और अहंकार पर सदाचार की विजय के प्रतीक विजयदशमी का त्यौहार बच्चे, शिक्षकों और कर्मचारियों ने खुशियों के साथ मनाया। सभी ने एक दूसरे से मिलकर सबके मंगलमय जीवन की कामना की।