संस्कृतनिष्ठ बाल-मासिक पत्रिका – Manava Bharati

संस्कृतनिष्ठ बाल-मासिक पत्रिका

(संस्कृतनिष्ठ बाल-मासिक पत्रिका) अंक 46 मार्च 2024 सम्मानित- पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है। इस अंक में बाल- लेखकों ने भारतीय शिक्षण- संस्थानम् के माध्यम से शैक्षणिक आलेख प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। जिसका विषय है- देहरादून का प्रतिष्ठित स्कूल “मानव भारती देहरादून” इस अंक में बच्चों ने मनोयोग से चित्रमय तथा संस्कृतनिष्ठ विचारमय अपनी प्रस्तुति दी है। साथ ही मानव भारती स्कूल के सुन्दर अनुभव, अपने विचार, सुन्दर चित्र, साझा किए हैं। सूक्तिमालिका, नैतिक शिक्षा के श्लोक, मधुरं संस्कृतम्/ वदतु संस्कृतम्-5 से यह अंक ज्ञानप्रद और द्रष्टव्य भी है। अन्य अनेकानेक जानकारियाँ भी पाठक इस अंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि पत्रिका के इस 46 वें अंक को अवश्य पढ़ें और दूसरों को भी शेयर कर पढ़ने और देखने का शुभ अवसर प्रदान करें। सभी बच्चों, शिक्षकों,पाठकों तथा अभिभावकों को रंगभरी एकादशी, होलिकोत्सव के साथ नये सत्र की मंगलमय शुभकामनाएं।
– डॉ. अनन्तमणि त्रिवेदी “सम्पादक:”
।। जयतु संस्कृतं जयतु भारतम् ।।

Start Time

12:00 am

Wednesday, March 20, 2024

Finish Time

12:00 am

Wednesday, March 20, 2024

Event Participants

Call Now Button
× How can we help you?