हिन्दी पखवाड़ा | Manava Bharati

हिन्दी पखवाड़ा

मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें १४ सितंबर से लेकर २७ सितंबर २०२३ तक विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया।
१४ सितंबर को हिंदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्रधानाचार्य अजय गुप्ता,आदरणीय ध्यानी सर और आरती मैम के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इसके पश्चात सरस्वती वंदना ,कविता पाठ ,समूह कविता पाठ,हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण व डेंगू से बचाव पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया।
हिंदी भाषा के महत्व पर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। हिंदी पखवाड़ा में विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जैसे विज्ञापन लेखन, कहानी लेखन, पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन, कहानी कथन लेखन इत्यादि ।इन क्रियाकलापों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रधानाचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
हिंदी पखवाड़ा का समापन २७ सितंबर को हुआ ।जिसमें अनेक छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय के निदेशक महोदय डॉक्टर हिमांशु शेखर , प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ,ध्यानी सर ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र -छात्राएं अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा हिंदी विभाग की पुष्पा मैंम, दीपा मैंम ,रूप श्री मैंम उपस्थित रहे।
अंत में हिंदी पखवाड़ा की रूप रूपरेखा हिंदी अध्यापिका डॉo बबिता गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाने में योगदान देने वाले छात्र- छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया । हिंदी भाषा को बोलने में लिखने में पढ़ने में शर्म नहीं गर्व का अनुभव होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन १२वीं की छात्रा श्रेया भट्ट ने किया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

Start Time

9:00 am

Thursday, September 28, 2023

Finish Time

9:00 am

Thursday, September 28, 2023

Event Participants

Call Now Button
× How can we help you?